गोहद जनपद के ग्राम पंचायत गुहीसर में पदस्त सहायक यंत्री गोयल कमीशन की आड़ में इतनी अंधे बिना काम किए कर दिया पास
रविन्द्र सिंह पवैया सम्पादक
9644811407
भिण्ड गोहद हम आपको बता दें की नाली निर्माण के नाम पर ग्राम पंचायत गुहीसर में लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आया है फर्जी बाड़ा हम इसलिए कह रहे हैं एक वेबसाइट के मुताबिक ग्राम पंचायत गुहीसर में कहीं जमीन के फोटो लगा दिए गए और कहीं कागज का कोरा फोटो लगा दिया गया भूमिगत नाली निर्माण के नाम पर चार लाख पचास हजार से अधिक रुपए की राशि निकालकर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक मिलकर हड़प गए जबकि आप जमीन की स्थिति देखेंगे तो वहां पर ना काम है ना जमीन है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि सचिव दबंग होने के कारण ना तो फोन उठाना सही समझते हैं और नहीं संबंधित कर्मचारी ग्राम पंचायत में हुए फर्जी बाड़े मैं कुछ कहांने से भी डरते हैं हम जल्द इस की जांच जल्द विशेष अपराध शाखा से करने के लिए एक आवेदन ईओडब्ल्यू ग्वालियर को गुहीसर पंचायत में हो रहा है भ्रष्टाचार में कार्रवाई करवाने के लिए जिला पंचायत सीईओ प्रभारी मंत्री और पंचायत मंत्री तक को शिकायत की जाएगी इसमें मजदूर उन लोगों को बनाया गया है जिनके पास लाखो की संपत्ति है जिनके घर में ट्रैक्टर जमींदारी और पैसा सब कुछ है फिर भी उनको मजदूर बनकर उनके नाम पर पैसा निकाला गया कहीं पर नाली निर्माण के नाम पर और कहीं पर मजदूरी की नाम पर सचिव के कारनामे सामने आए हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गुहीसर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लाखों रुपए का चूना लगा रहे ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव और सहायक यंत्री के द्वारा जगह पर न जाते हुए भी मूल्यांकन कर दिया जाता है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि एक भूमिगत नाली बनी नहीं और उसके पैसे भी निकाल लिए गए जबकि उसे नाली के लिए कहीं से भी जगह तक नहीं है और उसके नाम पर करीबन 1 किलोमीटर की नाली के नाम पर पैसा निकाल लिया गया यह हम अपने मर्जी अब मनगढ़ंत कहानी से नहीं कह रहे हैं यह बात हम इनके द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से बता रहे हैं आपको मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुहीसर में जो फर्जी बाड़ा सामने आया है जिसमें देखते हैं कि जिला पंचायत सीईओ जनपद पंचायत सीईओ क्या कार्रवाई करेंगे अगले अंक में आपको फर्जी वाले के बारे में जानकारी दी जाएगी क्या-क्या है फर्जीवाड़ा किन-किन लोगों के साथ किया गया है अगले अंक में सोमवार को आपको देंगे हम जानकारी विशेष हमारे अगले अंकित के लिए आप पढ़ते रहे दैनिक केसरिया हिंदुस्तान