आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद – कपास उत्पादक किसानों ने सीसीआई के नए सर्कुलर का विरोध किया है। सर्कुलर के अनुसार सीसीआई ने किसानों से प्रति एकड़ 12 क्विंटल कपास खरीदने की सीमा को घटाकर 5.54 क्विंटल कपास खरीदने का निर्णय लिया है। सीसीआई के इस निर्णय का किसान विरोध कर रहे हैं सीसीआई द्वारा कपास खरीदी की सीमा पुनः 12 क्विंटल प्रति एकड़ करने की मांग कर रहे हैं।इस तारतम्य में विधायक सचिन बिरला ने कहा कि निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक जिलों खरगोन,बड़वानी,खंडवा और बुरहानपुर क्षेत्र के सभी विधायक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात करेंगे और किसानों की समस्या से अवगत कराएंगे। विधायक ने सीसीआई से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की और कहा कि सीसीआई द्वारा प्रति एकड़ कपास खरीदी की सीमा कम करने से किसानों को अपना कपास निजी व्यापारियों को बेचने पर विवश होना पड़ेगा। इस कारण किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि कपास के उत्पादन में किसानों को कड़ा परिश्रम करना पड़ता है और महंगे दामों पर कपास का बीज,कीटनाशक और उर्वरक खरीदना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कपास उत्पादक किसानों को राहत प्रदान अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए किसानों के हित में सीसीआई पुनः प्रति एकड़ 12 क्विंटल कपास की खरीदी करे।उधर कपास उत्पादक कृषक मुकेश भमोरिया, प्रवीण करोड़ा,राधेश्याम बैरागढ़,जितेंद्रसिंह संवनेर,निखिल बैरागढ़,रविंद्र सिंह,जयपालसिंह चौधरी आदि ने भी सीसीआई से प्रति एकड़ पर 12 क्विंटल कपास खरीदी की मांग की है।