Digital Griot

सनावद पुलिस द्वारा गाँजे का कारोबार करने वालों को किया गया गिरफ्तार एक आरोपियो के कब्जे से 578 ग्राम गांजा किमती 5780/- रुपये किया गया जप्त

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारियाके मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद पर दो आरोपियो के 578 ग्राम गांजा किमती 5780/- रुपये गाँजे के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 14.11.2024 को मुखबिर से मोबाईल से सूचना प्राप्त हुई है कि नरेन्द्र ऊर्फ दरबार राजपूत निवासी मलिक कालोनी इनपुन रोड सनावद का एक सफेद रंग की थैली में अवैध रूप से गांजा बेचने हेतु अपने घर लेकर आने वाला है, एवं गांजे का व्यवसाय अवैध रूप से करता मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते मुखबिर के बताये स्थान मलिक कालोनी इनपुन रोड पर रवाना हुये जहा झाडियो की आड़ में से छुपकर नरेन्द्र उर्फ दरबार के घर के ओर आने वाले रास्ते पर निगाह रखी गई । थोडी देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ मे सफेद थैली लिये इनपुन पुनर्वास कच्चे रोड से पैदल आते दिखाई दिया जिसे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर रोका गया उससे उसका नाम पता पूछते उसने अपने नाम नरेन्द्र उर्फ दरबार पिता धनसिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 62 साल निवासी मलिक कालोनी इनपुन रोड सनावद का होना बताया । संदेही नरेन्द्र उर्फ दरबार के पास की थैली को खोलकर देखा जो अनुभव के आधार पर गांजा होना पाया गया, जो आरोपी नरेन्द्र उर्फ दरबार का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का होना पाया गया । जिस पर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 356/24 धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

नाम आरोपी

1. 1.नरेन्द्र उर्फ दरबार पिता धनसिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 62 साल निवासी मलिक कालोनी इनपुन रोड सनावद ।

2. 578 ग्राम गांजा किमती 5780/- रूपये

पुलिस टीम उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावद श्री इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व अंतीमबाला भूरिया, शिवप्रसाद वर्मा, चम्पालाल सोलंकी, सुमीत, श्रीकृष्ण, अरूण, वंदना का विशेष योगदान रहा।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post