आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन व्दारा सनावद में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे 135 युवाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। खोखो, 100-200 मीटर दौड़, गोला फेक, एवं रस्साकस्सी में युवाओं ने उत्त्साह के साथ भाग लिया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि युवाओं में उमंग और फिटनेस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता सूतमील मैदान सनावद में की गई। अंकित सोनी के माध्यम से विजेताओ व उप विजेताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को खेल सामग्री किट, स्मृति चिन्ह, वितरित किए गए। इस दौरान राहुल बंसल ,नीलेश जाधम, आदित्य गुलमकर, आदित्य पटेल , अनुराग सोलंकी , अमन माली आदि मौजूद थे।