आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 9977848634
सनावद-वार्ड क्रमांक 17 मे ओंकारेश्वर रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी का खंडर बन चुका डाक बंगला जो कई दशको से वहाँ पर स्थापित था इसे रात मे तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नगर मे य़ह घटना आग की तरह फैलने लगी बता दें कि राजस्व विभाग के द्वारा इस भूमि सीमांकन कल किया जाना बताया गया है जिस पर कई भू माफिया अपनी नजर लगाये बैठे हुए थे रात के समय अज्ञात लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन से उक्त घटना को अंजाम दिया गया डाक बंगले के चौकीदार रईस अहमद ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जीर्ण क्षीण हो चुके खंडहर के संबंध मे नपा द्वारा मुझे नोटिस प्राप्त हुआ था जिसे मेने खंडवा ऑफिस पर पहुंचा दिया और वहाँ से मुझे बंगले को खाली करने का आदेश दिया गया था बंगले को खाली कर मे समीप ही रहने लगा था किन्तु कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने बंगले को तोड़कर गिरा दिया इस पर पार्षद प्रतिनिधि सुनील माली का कहना है कि इस जमीन कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति के द्वारा मालिकाना हक का बोर्ड स्थापित किया गया है और शासकीय जमीन पर कालोनी काटी जा रही है इस जमीन का शासकीय होने का सबूत मेरे पास है जो मीडिया को भी दिखाये गये अब सवाल य़ह बनता है कि उक्त जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहे व्यक्ति,नपा अधिकारी और पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने इसे तुड़वाने का कार्य नहीं किया तो य़ह घटना को अंजाम किसने दिया य़ह बात नगर मे चर्चा का विषय बनी हुई हैं घटना की जानकारी मिलते ही पहुचें पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी का आरोप है कि य़ह सब अधिकारियों और भू माफियाओं की मिलीभगत का नतीजा है इसकी जांच होनी चाहिये है नपा और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया जायेगा घटना को लेकर अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रताप सिंह अगास्या का कहना है कि उक्त घटना पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी