सभासद के आवास पर हुआ जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल व कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का स्वागत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
आज सभासद नगर पालिका परिषद एटा हिमांशु शर्मा (विक्की) के आवास पर प्रतिनिहित विधायन समिति उत्तर प्रदेश के सभापति चुने जाने पर एटा सदर विधायक विपिन कुमार वर्मा “डेविड” छठी बार फिर से व्यापार मंडल के चुने गए जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता (पूर्व चैयरमैन अलीगंज) कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पुनः निर्वाचित महासचिव रोहित पुंडीर कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता का व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं व गणमान्य व्यक्तित्व द्वारा 21 किलो की माला पहनकर स्वागत और सम्मान किया गया सभा की अध्यक्षता पूर्व सभासद भूपेंद्र शर्मा जी ने की संचालन अर्पित उपाध्याय द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिद्धार्थ मिश्रा,कुशल खितौलिया,सौरभ शर्मा,सोना जैन,निपेंद्र शर्मा,संदीप गुप्ता,प्रदीप महाजन,अशोक गुप्ता,सुनील गुप्ता टिन्नी भैया, विनायक गुप्ता,देव सोलंकी,शुभम गुप्ता(मिंकू),नितिन जैन,शिवम गुप्ता,सुशांत अग्रवाल,अनिल गुप्ता”भैया जी” आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।