सभी सनातनियों को जातिवाद छोड़ अपने हृदय की विशालता बढ़ाने की जरूरत : राजू आर्य
सभी सनातनी यज्ञोपवीत धारण करें तथा माथे पर तिलक लगाएं
एटा। सनातन धर्म की रक्षा सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर कट्टर हिंदूवादी प्रसिद्ध सनातनी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने देशवासियों को सनातन धर्म पर विधर्मियों द्वारा प्रायोजित खतरा से आगाह करते हुए आवाहन किया है कि वर्तमान में समूचे राष्ट्र के हिंदुओं को जातिवाद छोड़कर एक समूह के रूप में संगठित होने की जरूरत है, जिससे केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर सनातन धर्म की सुरक्षा हेतु कानूनी कदम उठाने का दबाव बनाया जा सके।
विश्व में अल्पसंख्यक बनकर परेशान हाल जीवन व्यतीत कर रहे सनातनी हिंदुओं के लिए अभी एक मात्र अपना देश भारत ही सुरक्षित बचा है, जहां हिंदू तो हिन्दू आम लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। परंतु कई वर्षों से भारत में भी हिंदुओं का रहना मुश्किल होता जा रहा है। उनके अस्तित्व पर लगातार खतरा मंडराने लगा है।
हिंदू विरोधियों के कार्यों का प्रतिकार करें….
राजू आर्य ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर हिंदू धर्म विरोधियों का प्रतिकार करना पड़ेगा। आज हम सभी लोग जातियों में बंटे हुए हैं और वे हमारे सारे स्वरोजगार काम धंधों पर कब्जा कर चुके है। साथ ही हिंदू बहनें लव जिहाद की शिकार हो रही है इसलिए इस जिहाद से बचाने के लिए ठोस रणनीति पर काम करने की जरूरत है, इन सभी विषयों पर समग्रता में विचार कर इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु भी प्रयास करने होंगे।
एक-दूसरे से मिलने पर जय श्रीराम व जय हनुमान बोले….
उन्होंने कहा है कि हर हिंदू को अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए बोलने का अधिकार है। जहां भी हिंदुओं पर अत्याचार हो उसका मिलकर विरोध करें। जय श्रीराम एवं जय हनुमान’ का नारा देते हुए कहा कि जब भी वे एक दूसरे से मिलें ‘जय श्रीराम व जय हनुमान’ ही बोलें।
राजू आर्य ने जोर देते हुए कहा है कि हिंदू लड़कियों को विधर्मी लोगों द्वारा अपना नाम और धर्म परिवर्तन करके बताने के साथ बरगलाते हुए भगाकर ले जाया जा रहा है। सनातन परंपरा मानने वाली बहनों के साथ दूसरे धर्म के लोग षड्यंत्रपूर्वक शादी कर उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं तथा बाद में उन्हें मौत के घाट भी उतार रहे हैं। देश की सरकारें एवं राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक की वजह से इस पूरे प्रकरण पर मौन हैं। अब हमें संकल्प लेना होगा कि चाहे जितना भी विरोध हो हम हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए संगठित होकर ही दम लेंगे।
हिंदुओं की पहचान ‘माथे पर तिलक’लगाने का आह्वान किया….
राजू आर्य ने हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए आह्वान किया कि हिंदुओं को हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर के सामने एकजुट होकर आरती में आना चाहिए, कोई रविवार तो कोई शुक्रवार को अपना शक्ति प्रदर्शन करता है, फिर हिंदुओं को भी बजरंग बली हनुमान जी के सामने हर मंगलवार को अपनी भक्ति एवं शक्ति का प्रदर्शन क्यों नहीं करना चाहिए?
उन्होंने घर-घर सनातनी बनाने एवं अपने परंपरागत अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने का भी आह्वान किया तथा हिंदुओं की पहचान ‘माथे पर तिलक’ लगाने के लिए भी सबका आह्वान किया है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए किस प्रकार विदेशी धर्म के लोग लव-जिहाद से लेकर लैंड-जिहाद तक का षड्यंत्र कर रहे हैं। सनातन धर्म को बचाने हेतु नारी शक्ति को भी आगे आने की जरूरत है।
राजू आर्य ने कहा कि औरंगजेब ने जिस प्रकार हिंदू समाज को समाप्त करने हेतु गुरु तेग बहादुर सिंह एवं गुरु गोविंद सिंह के संपूर्ण परिवार को यातनाएं दी एवं उनकी हत्या की, आज देश की समस्या उससे भी कठिन हो गई है। आज पुनः हर घर में गुरु गोविंद सिंह को पैदा होने की आवश्यकता है तभी सनातन धर्म की रक्षा सुरक्षा हो सकती है।