आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-राजराजेश्वरी सेवा न्यास खेड़ीघाट द्वारा कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की ओंकारेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने समर्थ कुटुंब व्यवस्था पर चर्चा की। देशभर के अलग-अलग प्रांतों से आए कुटुंब प्रबोधन संयोजकों ने अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधि से हुए परिवर्तन पर विचार रखे। मोबाइल पार्किंग के तहत मोबाइल के विवेकपूर्ण उपयोग व घर में रहते समय सभी सदस्यों के मोबाइल अलग रखकर आनंदपूर्वक चर्चा विषय को लेकर कुटुंब मित्र अपने-अपने क्षेत्र के परिवारों तक जाकर चर्चा करेंगे। डॉ. भागवत का रविवार को श्री मार्कंडेय आश्रम परिसर ओंकारेश्वर में भारत माता पूजन व कुटुंब प्रबोधन उद्बोधन होगा। भारत माता पूजन व सरसंघचालक के उद्बोधन का कार्यक्रम सभी कुटुंब मित्रों के लिए विश्व संवाद केंद्र की लिंक पर रविवार शाम 7 बजे उपलब्ध होगा। कुटुंब प्रबोधन गतिविधि द्वारा पूरे भारत में 12 से 26 जनवरी को कुटुंब मित्रों द्वारा अपने घर-परिवार में भारत माता पूजन करने की योजना है।