जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ जिले की केशवगढ़ ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमले का मामला सामने आया है। एक महिला और उसके बेटे ने टीम में शामिल महिला सरपंच शशि जैन के बेटे पुष्पेंद्र जैन के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान तहसीलदार से भी अभद्रता की। सरपंच के बेटे ने मां-बेटे के खिलाफ मोहनगढ़ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है।
दरअसल, केशवगढ़ ग्राम पंचायत में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। सरपंच शशि जैन ने इसकी शिकायत एसडीएम और तहसीलदार से की थी। बुधवार दोपहर 4 बजे मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर पटवारी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इस दौरान सरपंच का बेटा पुष्पेंद्र जैन भी था। उन्होंने जेसीबी और ट्रैक्टर मंगाकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इसी दौरान रमेश यादव और उसकी मां महिला सावित्री यादव ने पुष्पेंद्र जैन पर हमला कर दिया। सावित्री ने सरेआम पुष्पेंद्र से मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद रमेश यादव ने तहसीलदार के साथ अभद्रता की। माहौल बिगड़ता देख तहसीलदार टीम के साथ वापस लौट गए। मामले में तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि महिला सरपंच की शिकायत पर अतिक्रमण हटा दिया गया है।