Digital Griot

सरपंच ने नरवाई जलाने पर कराई एफआईआर दर्ज

गेहूं की नरवाई जलाने पर सरपंच ने कराई तीन पर एफआईआर दर्ज

नर्मदापुरम/ बनखेड़ी -: जिला कलेक्टर ने दिनांक 07 मार्च 2025 को आदेश जारी कर गेहूं की नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग आदेश की अवहेलना करते नजर आ रहे है। ऐसा ही मामला बनखेड़ी ब्लाक के ग्राम खरसली में करते हुए पाए जाने पर ग्राम पंचायत सरपंच ने तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। संभावित यह जिला का पहला मामला होगा जिसमें नरवाई में आग लगाने पर किसी सरपंच ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई हो। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सरपंच गजेंद्र सिंह पटेल अपने गांव का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान देखा कि जुन्हेटा रोड स्थित खेत में जंडेल सिंह, काशीराम और आशीष कौरव गेहूं फसल काटने के बाद बची नरवाई में आग लगा रहे थे। सरपंच ने तीनों को समझाया और नरवाई में आग न लगाने की बात कही। इसके बावजूद तीनों आरोपी नहीं माने और नरवाई में आग लगा दी। जिसकी सूचना सरपंच द्वारा एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार आरएस मरावी को दी गई। तथा नायब तहसीलदार आरएस मरावी ने पटवारियों के हल्का पटवारी शिल्पा सरयाम के साथ दल को मौके पर भेजा, दल ने मौका स्थल पहुंचकर पंचनामा बनाया। जिसके आधार पर पुलिस थाना बनखेड़ी में तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इनका कहना है –

मैं गांव में भ्रमण कर रहा था तभी जुन्हेटा रोड स्थित खेत में 3 लोग नरवाई आग लगा रहे, मैंने मौके पर जाकर समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने और नरवाई जलाने लगे जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदार को सूचना देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
गजेन्द्र सिंह पटेल, सरपंच पथरकुही

ग्राम खरसली में नरवाई जलाने वाले 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
परसराम मालवीय, उपनिरीक्षक, थाना बनखेड़ी

सरपंच द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खरसली में 3 लोगों द्वारा नरवाई में आग लगाई गई है, मौके पर पटवारियों के दल को भेजकर पंचनामा तैयार कराया गया, जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
अलका एक्का, तहसीलदार बनखेड़ी

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post