हरीश सोनी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
जोबट-स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में नवीन कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। स्वर्गीय अजय अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र आकाश अग्रवाल एवं अग्रवाल परिवार की ओर से एक नवीन कक्ष निर्माण करवाने हेतु मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। परिवार के वयोवृद्ध दादा राजमल अग्रवाल द्वारा दान की गई भूमि पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भवन बना है।
विद्यालय में राष्ट्र निर्माण एवं संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा हेतु भैया बहन शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी पारंगत होते हैं। यह आवासीय विद्यालय भी है। अतः समय-समय पर समाज द्वारा इस विद्यालय में सहयोग किया जाता रहा है। अग्रवाल परिवार द्वारा भूमि दान के साथ कक्ष का निर्माण करवाना सराहनीय कार्य है। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में दानदाता आकाश अग्रवाल ने विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने का संकल्प लिया और मंगलवार को उनके द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस शुभ अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विद्या भारती मालवा जनजाति शिक्षा के प्रान्त संयोजक माखन आंजना,
धार विभाग के विभाग समन्वयक अंबिकादत्त कुण्डल, संस्था अध्यक्ष आशीष सोनी, व्यवस्थापक राजेंद्र कोदे, वरिष्ट सदस्य राजेंद्र टवली, समाजसेवी दीपक छुगानी, प्रधानाचार्य विनोद माली व आचार्य परिवार उपस्थित रहे।