Digital Griot

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु नगरी एवं रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद-सनावद नगर में शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु नगरी एवं रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता खरगोन विभाग के विभाग समन्वयक श्री महादेव जी यादव द्वारा हुआ सर्वप्रथम आचार्य परिवार व अभिभावकों द्वारा बनाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया उसके बाद भैया/ बहनों के द्वारा मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई , तत्पश्चात अपने उद्बोधन में उन्होंने एक शिशु के विकास के लिए माता कितनी महत्वपूर्ण होती हैं इस विषय पर चर्चा की साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की माता ओर अभिमन्यु जी का उदाहरण देकर समझाया भैया – बहनों के लिए स्वर्ण प्रशान की खुराख कितना जरूरी है ,उस पर चर्चा हुई उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री पूर्वी तिवारी (न्यायाधीश) न्यायालय, सनावद कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में रूप श्रीमती अनुराधा राठौर (उप पंजीयक) सनावद विशेष अतिथि श्री महादेवजी यादव (विभाग समन्वयक ) खरगोन विभाग शिशु शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री योगेशजी नीमा , व्यवस्थापक श्री राजेंद्र जी साद , कोषाध्यक्ष श्री रामचरणजी कुशवाह, सह सचिव श्री मनीषजी जैन सदस्य श्री नरेंद्रसिंहजी पंवार , अंकिता जैन कृष्णकांतजी सोहनी एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री भागीरामजी यादव एवंं विद्यालय परिवार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश जी खेड़े ने किया उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख श्री जितेंद्र मूसले जी द्वारा दी

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post