बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ – कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण एवं उपार्जित गेहूं के भंडारण के लिए वेयर हाउसेस की मेपिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन के पंजीयन केन्द्रों पर किसानों के पंजीयन के समय सहकारी बैंक के ऋण वसूली की पोर्टल पर एंट्री अवश्य की जाए। साथ ही बैंक के बडे डिफाल्टर किसानों द्वारा कृषि मंडी में फसल बेचने की स्थिति में वहां खरीददार व्यापारियों के माध्यम से ऋण वसूली की व्यवस्था की जाए। बैठक में कलेक्टर ने स्कूली परीक्षाओं के संचालन की भी जानकारी ली। उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछडा वर्ग के विद्याथियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रगति की समीक्षा की। वहीं राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों एवं सामाजिक सहायता योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी दर्ज करने की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई।