बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ़/पचोर – आमजन को सस्ते मे उत्तम दवाई मिल सके इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र प्रारम्भ किये है देश भर मे इसका संचालन हो रहा है और लोग इसका लाभ भी ले रहे है सांसद रोडमल नागर ने शुक्रवार को पचोर मे अश्विन (आशु) जैन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद्र के निरिक्षण अवसर पर कही। वही कहा कि स्वास्थय सेवाओं के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए प्रधानमंत्री ने हमारे देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उतरोत्तर सुधार किया है । हम सभी को प्रधानमंत्री द्वारा खोले गए जन ओंषधी केंद्र का लाभ लेना चाहिए और सस्ते मे दवाई खरीदनी चाहिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित रघुराज राणा सीताराम लहरी मनीष मन्नू यादव संजय तिवारी संतोष अग्रवाल राम धाकड़,विक्की जायसवाल संजय सोनी डॉ विश्वास मोंटी कुशवाह सहित भाजपा कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे।