आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और इंटरनेट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्यभर में एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. जिसमें अंतर्गत सोमवार थाना प्रभारी सनावद द्वारा स्टाफ की मदद से बाजार एवं सुभाष चौक व सराफा मार्केट में लोगों को साइबर अपराधों के प्रति पोस्टर, पेम्पलेट वितरण के जरिऐ जागरूक किया गया । नागरिकों को साइबर सुरक्षा के अहम टिप्स दिए गए । इनमें सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, और संदिग्ध लिंक से दूर रहने की सलाह शामिल है। विशेष रूप से, लोगों को पिन और पासवर्ड की सुरक्षा, निजी फोटो और वीडियो के बारे में सावधानी बरतने और अनजान वीडियो कॉल्स से बचने की सलाह गई । इस जागरूकता अभियान रहे थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के साथ एएसआई बीएस जमरे, प्र आर रविन्द्र चौहान, आर अजय सिंह, आर इसराम सक्रिय रूप से शामिल रहे।