दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: रविवार को बनखेड़ी के निजी गणपति पैलेस गार्डन में किरार समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नर्मदापुरम के तत्वाधान में आगामी बसंत पंचमी पर आयोजित होने जा रहे मातृशक्ति सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन हेतु निर्णय किया गया।
आपको बता दें कि किरार समाज द्वारा प्रतिवर्ष फिजूल खर्ची पर रोक लगाते हुए इस सम्मेलन का आयोजन होता है जिसमें समाज की महिला मंडल द्वारा इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी ली जाती है सम्पूर्ण कार्यक्रम मातृशक्ति की निगरानी में संपन्न होगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद के भतीजे का विवाह भी संपन्न होगा
मातृशक्ति द्वारा आयोजित इस सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में समस्त व्यवस्थाओं का संचालन मातृशक्ति के द्वारा किया जाता है। इस सम्मेलन में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के भतीजे का विवाह भी सम्पन्न होगा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रारंभ से ही सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलनों में महती भूमिका निभाई है। आज जब उनके भतीजे का विवाह सम्मेलन से हो रहा है। तो वह सम्मेलन से अपने भतीजे का विवाह कर रहे हैं। जिसको लेकर किरार समाज में हर्ष का माहौल है। इससे समाज से छोटे और बड़े का भेदभाव समाप्त होगा। बैठक में सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में कुरीति उन्मूलन के विषय में चर्चा हुई। जिसमें प्री वेडिंग एवं हल्दी रस्म के नाम पर फ़ूहड़ डांसिंग पर रोक लगाने पर चर्चा हुई।
यह रहे उपस्थित
बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी,महासभा के जिला अध्यक्ष भगवत पटेल ,संभागाध्यक्ष रामेश्वर पटेल , प्रणवीर सिंह चौधरी, खेलकिशोर चौधरी ,चंद्रभान सिंह चौधरी, नीतिराज सिंह पटेल, शिवदयाल चौधरी , नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष श्रीमंत पटेल, राजू परासिया ,कौशल्या पटेल, जवाहर सिंह चौधरी, हेमराज पटेल , सुरेन्द्र चौधरी, विष्णु चौधरी ,मुकेश चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी, भूपेंद्र सिंह, अनिल पटेल ,सत्यनारायण पटेल, अरविंद पटेल, संतोष पटेल ,हेमंत पटेल सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।