नाराज किसान महिलाओ ने की तालाबंदी, टीआई ने खुलबाई
जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़। खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने आज मंडी मे तालाबंदी कर मंडी का आबागमन रुकवा दिया, जिसमे बुजुर्ग महिला किसानों ने इस तालाबंदी का नेतृत्व किया. महिला किसानो ने रोते गिड़गिड़ाते हुए बताया की हम लोग पिछले 4 दिनों से लगातार सुबह 4 बजे आ रहे लेकिन खाद नहीं मिल रही, महिला किसानों ने ज़ब रोते हुए अपनी मजबूरी सुनाई और इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली तब परेशान महिला किसानों ने मंडी के गेट की तालाबंदी कर मंडी का आबागमन रोक दिया, मंडी मे तालाबंदी की सूचना मिलते ही सबसे पहले मौके पर टीकमगढ़ कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा पहुंचे और महिला किसानों से सूझबूझ से बातकर सबसे पहले मंडी के गेट की तालाबंदी खुलबाई, तब मंडी का आबागमन शुरू हो पाया, इसके बाद टीकमगढ़ एसडीएम संजय द्विवेदी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया की अगले दिन सुबिधाये बढ़ाई जाएंगी, तब किसानों का गुस्सा शांत हुआ। किसानों ने बताया की मंडी मे खाद बितरण केंद्र कम है और किसान हजारों की संख्या मे आ रहे क्यूंकि किसानों को उनके गाँव के बितरण केंद्र पर खाद नहीं बाँटी जा रही, अगर ग्रामो मे स्थित खाद बितरण केंद्र पर खाद मिलना सूचारु रूप से प्रारंभ हो जाए तो जिले के सभी किसानों को टीकमगढ़ मंडी नहीं आना पड़ेगा। आज की घटना से ये बात सामने आई है की ग्रामो मे किसानों को खाद नहीं मिल रही जिसकी बजह से किसानों की भीड़ टीकमगढ़ मंडी मे बढ़ रही जिसका खामियाजा किसानों के साथ साथ प्रशासन को भी भुगतना पड़ रहा है।