कामता पटेल की रिपोर्ट दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सिवनी/ थाना कोतवाली पुलिस ने 12 गौवंश को मुक्त कराया।
थाना बंडोल पुलिस ने 04 गौवंश को मुक्त करा कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया।थाना घंसौर पुलिस ने 24 गौवंश एवं 16 नग पड़ा को मुक्त कराकर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया।घटना में प्रयुक्त कुल 05 वाहन जप्त किए गए।पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता ने जिले में अवैध गतिविधियों एवं पशु तस्करी में संलिप्प्त पशु तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है।
इसी क्रम में रात्रि दिनांक 04/03/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जीडी शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, थाना बंडोल एवं थाना घंसौर के द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध सख्त कारवाइयां की गई।
*थाना कोतवाली*
दिनांक 03/03/25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नागपुर से तीन छोटे चारपहिया वाहन लखनादौन तरफ आये हुये है जो लखनादौन मुंगवानी तरफ से गौवंश भरकर सिवनी होते हुये नागपुर जायेंगे जो मामले को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर मुखबिर लगाये गये एवं अलग अलग टीम द्वारा संदिग्ध वाहनो की रैकी की गई जो रात्रि में दो महिन्द्रा XUV सफेद रंग की एवं मारूती कम्पनी की ग्रे रंग की SX4 वाहन आते दिखे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा वाहन रोकने की कोशिश की गई जो चालक द्वारा वाहन को अत्यधिक तेज गति से भगाने की कोशिश की गई, कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो वाहनो को घेराबंदी एवं जाम लगाकर रोका गया जो दोनो वाहन के आरोपीगणो द्वारा बचने के लिए पगडंडी रोड पर खेत की तरफ वाहन को डाल दिया, अथक प्रयास उपरांत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जो सभी आरोपी अपने वाहनो को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। दोनों वाहनों को जप्त कर 12 नग गौवंश को मुक्त कराया गया साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*सराहनीय कार्य*
निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि, रामअवतार डहेरिया, सउनि. देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, इरफानउद्दीन, अजय मिश्रा, सौरभ ठाकुर, मुकेश चौरिया।
*थाना बंडोल*
थाना प्रभारी बंडोल को प्राप्त सूचना पर ततपरता से कार्यवाही करते हुए बंडोल बायपास रोड एनएच 44 हाईवे रोड पर नाकाबंदी की गई जो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन मारुति सुजुकी कार क्रमांक MH02 BD 8068 को चलाकर NH 44 रोड से नागपुर तरफ भाग रहा था जिसे नाकाबंदी कर हिकमात्तमली से वाहन को रोका गया वाहन को चेक करने पर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम इम्तियाज अहमद पिता फैयाज अहमद उम्र 25 साल निवासी मौलाना एजाजनगर लकड़गंज थाना नया थाना कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं साथ में कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुस्तफा अंसारी पिता मोहम्मद इकराम अंसारी उम्र 24 साल निवासी नूरानी मस्जिद थाना कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र का होना बताएं एवं वाहन में तीन नग गाय, एक नग बैल कुल चार गौवंश ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए पाए गए जिन्हें नागपुर कत्ल खाना ले जाना बताएं। अपराध धारा सदर का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध 4,6,9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 6,7 मध्य प्रदेश कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 6(क),6(ख)(एक) मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा 11(1) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 281 BNS,184 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*सराहनीय कार्य*
थाना प्रभारी उप निरीक्षक अर्पित भैरम,एएसआई जसवंत सिंह ठाकुर,एएसआई राजेंद्र नागवंशी, ASI देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक नीरज राजपूत, राहुल कुशवाहा सैनिक दशाराम भलावी,डायल 100 वाहन पायलट दिनेश चंद्रवंशी।
*थाना घन्सोर*
दिनांक 04/03/2025 को मुखबिर सूचना मिली की गोटेगांव तरफ से कहानी के अंदर वाले जंगल के रास्ते से होते हुए महाराष्ट्र नागपुर कत्ल खाना गौवंश को अवैध रूप से कत्ल करने क्रूरता पूर्वक ट्रक क्रमांक MP20ZR3319 एवं ट्रक क्रमांक MP09GF4376 में ठूस ठूस कर गौवंश को परिवहन किया जा रहा है।
अवैध गौवंश परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना पर मौके पर पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा मंडला नाका घन्सोर में नाकाबंदी किया एंव ट्रक क्रमांक MP20ZR3319 को चेक करने पर एक नग गौवंश का बछडा एंव 16 नग भैस बोदा ट्रक के डाले मे लोहे के कडे से रस्सी से क्रूरता पूर्वक बंधे थे जिन्हे बंधन मुक्त कराया गया एंव आरोपी (1) मुनव्वर खान पिता सरीफ खान उम्र 50 साल निवासी निरंजन वॉर्ड गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर, (2) ब्रजमोहन पिता रेवाराम कौरव उम्र 51 साल निवासी चिचली (3) ब्रजेश पिता भरत राजपूत उम्र 35 साल निवासी बनवारी पाली थाना साईखेडा जिला नरसिंहपुर (4) रघुवीर पिता गयाप्रसाद कौरव उम्र 65 साल ग्राम चिचली जिला नरसिंहपुर से एक नग गौवंश का बछडा एंव 16 नग भैस बोदा के गौवंश परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया तथा ट्रक क्रमांक MP09GF4376 में 23 नग गौवंश बैल (नाटा) ट्रक के डाले मे लोहे के कडे से रस्सी से क्रूरता पूर्वक बंधे थे आरोपीगण (1) नरेश सिलावट पिता रामचरण सिलावट उम्र 30 साल निवासी आजाद वार्ड बैल बाजार गोटेंगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (2) प्रियांश पिता विजय सिलावट उम्र 21 साल निवासी इमलिया थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (3) सीताराम चौधरी पिता बेनीसिंह चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मुहास थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर के द्वारा गौवंश परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज पेश नही किया जिससे उक्त सभी आरोपीगणो का कृत्य मवेशी को क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरकर अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर उक्त आरोपीगण से ट्रक एंव मवेशी को जप्त किया गया।तथा सभी आरोपीगण गण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश प्र.अधि., 6,7 कृ.उप.सं.अधि., 6 (क), 6 (ख) (1) कृ.प.परि.अधि., 11(1) (घ) पशु क्रूरता अधि., 66/192 मो.व्ही. एक्ट एवं अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश प्र.अधि., 6,7 कृ.उप.सं.अधि., 6(क),
6(ख) (1) कृ.प.परि.अधि., 11(1) (घ) पशु क्रूरता अधि., 66/192 मो.व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
(1) मुनव्वर खान पिता सरीफ खान उम्र 50 साल निवासी निरंजन वार्ड गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर,
(2) ब्रजमोहन पिता रेवाराम कौरव उम्र 51 साल निवासी चिचली
(3) ब्रजेश पिता भरत राजपूत उम्र 35 साल निवासी बनवारी पाली थाना साईखेडा जिला नरसिंहपुर,
(4) रघुवीर पिता गयाप्रसाद कौरव उम्र 65 साल ग्राम चिचली जिला नरसिंहपुर
(5) नरेश सिलावट पिता रामचरण सिलावट उम्र 30 साल निवासी आजाद वार्ड बैल बाजार गोटेंगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर
(6) प्रियांश पिता विजय सिलावट उम्र 21 साल निवासी इमलिया थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर
(7) सीताराम चौधरी पिता बेनीसिंह चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मुहास थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर।
*सराहनीय कार्य*
उनि शिवकुमार धुर्वे, सउनि बलदेव प्रसाद श्रीवास्तव, प्रआर. 224 परवेज सिद्दीकी, आर. 326 भवन मरावी, आर. 685 विकास नागभिडे, आर. चालक 672 राजा पवार की मुख्य भूमिका रही।
*नोट*
थाना कोतवाली द्वारा गौवंश के प्रकरणों में जप्त 09 वाहनों पर राजसात की कार्यवाही जिला दंडाधिकारी द्वारा कराई गई थी, जो संपूर्ण प्रक्रिया उपरांत दिनांक 03/03/2025 को उक्त 09 वाहनों में से 05 वाहनों की नीलामी की कार्यवाही कराई गई,जिससे 09 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होना संभावित है।