Digital Griot
Hindi News
Traffic Tail

सीएमओ को आया हार्ट अटैक, पार्षद और सीएमओ की बहस ने लिया गंभीर मोड़, अवैध नल कनेक्शन पर विवाद, सनावद में सीएमओ अस्पताल में भर्ती किया

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद-पार्षद राजेश अंजाने ने सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को अपने वार्ड नंबर दो एमडी जैन कॉलोनी में अवैध नल कनेक्शन की कार्रवाई को लेकर हुई गरमा गरम बहस पार्षद के सामने सीएमओ हाथ जोड़ते रहे मगर पार्षद आपे से बाहर होते हुए अबशब्दों का प्रयोग करते हुए सीएमओ को कह रहे थे कि मैं विधायक के सामने अवैध नल कनेक्शन काटने की बात क्या कहि तो मेरे ही वार्ड में से शुरुआत की देखता हूं मेरे को टारगेट बनाया तो जो नल कनेक्शन काटने आएगा उसको लात मारूंगा सीएमओ ने अबशब्दों की बात पर कहा कि यह आपके शब्द हैं और मैं अब अपने कर्मचारियों को गाली नहीं खिलवाऊंगा आज से वसूली बंद कर देंगे इस पर भी राजेश अंजने ने सीएमओ को कहा कि अगर नहीं संभालती है नगर पालिका तो जाते क्यों नहीं। इतनी बातों के साथ ही सीएमओ राजेंद्र मिश्रा पार्षद राजेश अनजाने को समझाते हुए उनके पैरों में हाथ जोड़कर पांव पकड़ लिये रोते हुए कहा कि आप मुझ पर दबाव न बनाये पहले ही में पार्षदों के धरने से परेशान हूं मुझे पत्रकारों को भी जवाब देना है और तुम मुझे कार्रवाई के नाम पर परेशान कर रहे हो यह कहते हुए अपने सीने को दबाते हुए कुर्सी पर ही फिसल गए नगर पालिका के कर्मचारियों ने सीएमओ को गिरता देख जमीन से उठाया और हाथों पर ले जाते हुए डॉक्टर राहुल अग्रवाल के अस्पताल ले गए जहां उन्हें अटैक आया होना बताया

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News