दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दबोह
दबोह-दबोह क्षेत्र के ग्राम बरथरा में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सुखदैनी माता मंदिर पर समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जा रहा है।जो की 19 फरवरी दिन बुधवार से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगी।27 फरवरी दिन गुरुवार को हवन एव पूर्णाहुती होगी।श्रीमद्भागवत कथा समापन पर 28 फरवरी शुक्रवार को विशाल भंडारा भी कराया जाएगा।कथा का रसपान कथा वाचक चंदशेखर त्रिपाठी जी महाराज बरौआ जिला ओरेया के द्वारा कराया जाएगा।कथा प्रारंभ करने से पूर्व समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ श्रीमद्भागवत कथा की कलशयात्रा निकाली गयी।यह कलश यात्रा सुखदैनी माता मंदिर बरथरा से भरने के लिए ग्राम अमाहा रणकौशला माता मंदिर पहुँची।जहाँ रणकौशला देवी मंदिर प्रांगण में स्थित बाबड़ी से सभी कलशों में जल भरा गया।जल भरने के बाद पुनः यह कलश यात्रा दबोह बीच बाजार से होती हुई सुखदैनी माता मंदिर बरथरा पहुँच कर श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ किया गया।इस कलश यात्रा में ग्राम के सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।यही कारण है कि जब भी सुखदैनी माता मंदिर बरथरा की कलशयात्रा दबोह नगर से होते हुए गुजरती है तो नगर में एक अलग ही भक्ति का भव्य नजारा देखने को मिलता है बाजार में उपस्थित सभी लोग अपने-अपने काम छोड़ कलशयात्रा को देखने मे लग जाते है। यह कलश यात्रा दबोह नगर में अपनी एक अमिट छाप छोड़ते हुए निकली चली जाती है।भागवत कथा में पारीक्षत बनने का सौभाग्य श्रीमती मीरा पत्नी सुभाष सिंह कौरव शिक्षक बरथरा को प्राप्त हुआ।