सुहागिनों के त्योहार करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
सुहागिनों के त्योहार करवा चौथ 20 अक्टूबर को रविवार को मनाया जाएगा इसको लेकर महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं करवा चौथ के लिए बाजार सज कर तैयार हो गए हैं महिलाओं को बनारसी साड़ी सूट राजस्थानी सेट बा रेड चूड़ा भा रहे हैं महिला साड़ीया और सूट के कलर मैचिंग चूड़ियां खरीद रही हैं सुहागानों के सबसे खास त्यौहार करवा चौथ को लेकर खास तरह की चूड़ियां और कंगन बाजार में मौजूद है महिलाओं की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने चूड़ियां को स्टॉक लगाया है महिलाएं चूड़ियां कंगन की खरीदारी कर रही हैं चूड़ी की दुकानों में इस समय महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है जिसे देखो वही करवा चौथ को यादगार बनाने में लगी है महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए मनाए जाने वाले इस त्यौहार में महिला निर्जला व्रत करती हैं और शाम को चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं करवा चौथ में महिलाएं अपने लुक पर भी विशेष ध्यान देती हैं और सबसे अलग हटकर दिखना चाहती हैं करवा चौथ को लेकर घरों से लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है महिलाएं साडीयों और सूट की खरीद के बाद अब चूड़ियों की खरीद करने में लगी हुई है महिलाएं पूजा के समय साड़ियां पहनना पसंद करती है इसलिए देखा गया कि बाजार में इस समय महिला साड़ी के कलर को देखते हुए मैचिंग चूड़ियां पसंद कर रही हैं