नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर-सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने फरियादी सोम कुमार उर्फ शुभम लोधी ग्राम जाहंगीरपुरा निवासी के साथ प्राण घातक हमलावरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सिटी कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव से कार्यवाही की मांग की है। पीडि़त ने बताया कि दिनांक 18 फरवरी 2025 की रात्रि में घर की लाईट बंद कर अनावेदकगण जो पूर्व में हत्या के प्रकरण में जेल की सजा काट चुके पंकज लोधी, गुलशन लोधी, करण लोधी, सुरेन्द्र लोधी, मीना लोधी, आरती लोधी द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर मृत अवस्था में छोड़ कर भाग गये। घटना की रिपोर्ट लिखाने पर सिटी कोतवाली द्वारा एफआई क्रं. 0138, धारा 296, 115/2, 351/3, 3(5) के तहत एफआई दर्ज की गई किन्तु अन्य आरोपी मीना लोधी एवं आरती लोधी के नाम एफआईआर में नही लिखे गये। हमीदिया चिकित्सालय भोपाल द्वारा गंभीर होने पर भी एक दिन में छुट्टी दे दी गई। स्थिति को देखते हुए पीडि़त को जिला चिकित्सालय सीहोर में पुन: भर्ती कराया गया है। जबकि पीडि़त फरियादी के सिर की हड्डी घटना में टूट गई है। फरियादी व उसके परिवारगणों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं सीटी कोतवाली सीहोर टीआई से एफआईआर में छुटे नाम जोड़े जाने की मांग तथा आरोपीगणों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। उक्त आरोपियों का ग्राम जांहगीरपुरा में काफी आतंक है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो पुन: कोई भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने वालों में सोमकुंवर लोधी, रामरतन लोधी, कविता लोधी, किरण लोधी, परि, सोनाक्षी, विनय लोधी आदि प्रमुख है।