सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक में सांसद देवेश शाक्य का चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने चारों विधानसभाओं के पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने पर दिया जोर
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद की विधानसभा मारहरा में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण के निर्देशन पर सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने जनपद एटा की चारों विधानसभाओं के सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने नवनिर्वाचित सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एटा सांसद देवेश शाक्य का चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया वहीं सांसद ने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारीयों को दिए दिशा निर्देश और उन्होंने कहा कि हमें छल प्रपंच की राजनीति करने वाले लोगों का असली चेहरा जनता को दिखाना है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं। इस बार प्रदेश में सपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ फिर सत्ता में आएगी। जिलाध्यक्ष अभिलाख सिंह यादव ने विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ता बूथ-बूथ पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने का काम प्रारंभ कर चुके हैं। जिले की चारों विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे प्रदेश सचिव विनोद यादव फौजी ने कहा कि जब तक हम लोग बूथ स्तर पर संघर्ष नहीं करेंगे तब तक 2027 में विजय करना संभव नहीं है इसीलिए सभी पदाधिकारीयों से कहना चाहता हूं कि बूथ-बूथ पर जाकर के सभी को छल कपट की राजनीति करने वाले नेताओं के प्रति जागरूक करें और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें जिस तरीके से हम सैनिक भाइयों ने धरती मां की रक्षा करने के लिए बॉर्डर की रक्षा की थी उसी तरीके से समाजवादी पार्टी की नीव को मजबूत करके 2027 में प्रत्याशियों को जिताने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए जुट जाएं कार्यक्रम के अंत में चारों विधानसभाओं के नगर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के मनोनयन पत्र देकर के उन्हें समाजवादी पार्टी के लिए तन मन धन से जुड़ने के लिए दिशा निर्देशित किया गया। और सभी का फूल माला पहनाकर के स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परिवेज जुवैरी,अभिलाख सिंह यादव, जयसिंह यादव, पूर्व विधायक अमित गौरव टीटू , भूपेंद्र प्रजापति, जयकेश यादव, विनय सिंह, हरिकिशन राजपूत, जितेंद्र सिंह, शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह, गिरीश यादव, सत्यपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, इनाम सिंह, राजबहादुर यादव के अलावा सैकड़ो की तादात में सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।