सैन्य सम्मान के साथ आर्मी के जवान का हुआ अंतिम संस्कार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब,मोबाइल की रोशनी में किया गया अंतिम संस्कार
एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के सकतपुर रेवाड़ी गांव में देर शाम आर्मी के जवान का मृत शव उनके पैतृक गांव पहुंचा।आर्मी के जवान अमन यादव पुत्र रामनिवास उम्र 26 वर्ष का पार्थिव शव रविवार को देर शाम को उनके गांव पहुंचा ।जबान का शव गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।तिरंगे में लिपटे जबान के शव के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा आस पास के गांव के ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचे और जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की वही जन प्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।वही जबान का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।आर्मी के जवान के पिता रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटा लद्दाख में तैनात था गोली लगने से मौत हो गई है।बेटा अमन जुलाई 2017 में आर्मी की सप्लाई कोर में भर्ती हुए थे ।पिता स्वयं आर्मी से रिटायर्ड हैं और आगरा में सी ओ डी में तैनात हैं।छोटा भाई आकाश भी इलेवन गार्ड में सैनिक है।वर्ष 2012 से वह आगरा में परिवार सहित रह रहे हैं।बेटे की शादी 4 जनवरी 2024 को फिरोजाबाद जनपद के जरौली निवासी कविता पुत्री रामसेवक के साथ हुई थी ।अमन यादव आर्मी सप्लाई कोर (ASC)में तैनात थे 3 जनवरी को को अमन की गोली लगने से मौत हो गई और वह शहीद हो गए।जवान का पार्थिव शव पैतृक गांव देश शाम पहुंचा जहां अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा।तिरंगे में लिपटे जबान के शव के दर्शन के लिए हर कोई एक झलक पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आया।शव लेकर पहुंचे 508 बटालियन आर्मी स्पाई कोर के सैनिकों ने पहले तो परिजनों को तिरंगा सौंपा बाद उसके राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।शहीद के अंतिम दर्शन करने पहुंचे जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की बाद उसके जवान के पिता ने नम आंखों से बेटे को मुखाग्नि दी है।भारत माता के जयकारों के साथ जबान के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार किया गया है।