आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-नगर पालिका आवास कक्ष में कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर सहायक राजस्व निरीक्षक बंटी सिरसाठे व दैवेभो कर्मचारी अजय ठाकुर के बीच विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। जिसमें घायल कर्मी बंटी सिरसाठे को बीपी कम होने सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर नपाध्यक्ष सुनीता बिरला और पंधाना विधायक छाया मोरे ने अस्पताल पहुंचकर मामले को संज्ञान मे लिया। विधायक छाया मोरे के हस्तक्षेप के बाद इस मामले पर कार्यवाही करते हुए।थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से उनकी सेहत को लेकर बात की। पुलिस ने अजय ठाकुर को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। और थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर के अनुसार मामले में अजाक्स एवं विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल कर्मचारी से भी चर्चा की। बयान दर्ज करने व विवेचना के बाद शासकीय कार्य में बाधा धाराएं बढ़ाई गई। वही इस मामले में नपा कर्मचारी एकजुट होकर बंटी के पक्ष में नजर आये।घायल सहायक राजस्व निरीक्षक ने बताया कि अजय ठाकुर मुझे बेल्ट लात घुसे से बहुत मारा है जिसके कारण मेरी सांस फूलने के साथ ही पेट मे सुजन भी आ गई हैं और अभी मेरा शरीर पूरी तरह से दर्द के मारे कराह रहा है अजय ठाकुर मुझे काफी समय डरा धमका रहा था इसी सन्दर्भ मे भील समाज सेवा समिति ने नगर पालिका सीएमओ राजेन्द्र मिश्रा और थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर को ज्ञापन सौपा और आरोपी खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है जिसका फैसला आना अभी बाकी है