Digital Griot

स्कूल में विदाई समारोह आयोजित, छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का किया वितरण,विद्यार्थियों को दी गई सफल जीवन की शुभकामनाएं

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

बैतूल-शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कौड़िया में बुधवार को 5वी और 8वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंगीलाल मेश्राम, एमएस अध्यक्ष दिनेश बड़ोदे, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष लतीफ मेश्राम उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंगीलाल मेश्राम ने विद्यार्थियों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अपनी बुद्धि और शक्ति का सही प्रयोग करते हुए परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। हाई स्कूल प्राचार्य दसन मर्सकोले ने कहा कि स्कूल विद्या का आंगन है, जहां हर छात्र एक-दूसरे का सहपाठी होता है। उन्होंने सीनियर छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव जूनियर्स के साथ साझा करें।

विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का किया वितरण

प्राचार्य ने बताया कि नृत्य और भाषण प्रतियोगिता में स्कूल के 37 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मेश्राम ने विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की। समारोह में गणेश लोखंडे, प्रधान पाठक धनराज बेले, शिक्षक रमेश सलामे, यामिनी मालवी, शिक्षिका
प्रियंका मगरदे शिक्षिका सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post