Digital Griot

स्टूडेंट लाइफ के दिन जिंदगी भर याद रहते है – विधायक राजकुमार मेव

दीपक तोमर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान खरगोन जिला ब्योरो चीफ

मंडलेश्वर।विधायक राजकुमार मेव ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्कूल कॉलेज के दिन जिंदगी भर याद रहते है यह समय एक ऐसा समय होता है जब विद्यार्थी पढ़ाई करते हुए अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना को साकार करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में समाज सेवा का भाव कायम रखना चाहिए।विधायक मेव ग्राम मोगांवा में आयोजित आचार्य मंडन मिश्र शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय ग्रामीण आवासीय शिविर के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।विशेष अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रामदास शर्मा ने कहा कि भारत वर्ष की संपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति छात्र वर्ग कर सकता है आज मतदान करने की उम्र 18 वर्ष है जो विद्यार्थी आंदोलन का परिणाम है।मंडल अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक जागृति के लिए विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इस तरह के शिविरों के माध्यम से समाज में जागृति लाई जा सकती है। मंडल उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने विद्यार्थियों को समाज सेवा से जीवन भर जुड़े रहने की अपील।समापन सत्र में पहुंचे विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओ एस परिहार प्रो चेतना सिद्धड के साथ एन एस एस कोर ग्रुप के स्वयंसेवकों सुमीत भालेकर अभिलाष ठाकुर रामचंद्र पाटीदार प्रवीण हिरवे हिमांशु फ़ागना शोभाराम पटेल भानू सांवले पदमा सिटोले नंदनी यादव पूनम देपाले प्राची बामनिया एवं मेघा शिंदे द्वारा किया गया।अतिथियों ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं मां उमिया के चित्र पर माल्यार्पण पूजन किया स्वयं सेविका मेघा शिंदे ने सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी।समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मुकेश साठे ने की ग्राम मोगांवा के सरपंच राधेश्याम मंडलोई भी विशेष अतिथियों में शामिल रहे। पूनम देपाले एवं नंदिनी यादव के साथ अभी विद्यार्थियों ने एन एस एस के सेवा गीत की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा विधायक के समक्ष गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी। देहरादून दुष्कर्म पर आधारित नुक्कड़ नाटक का जीवंत मंचन हुआ तो सभी की आँखें भर आई इसमें विक्टिम की भूमिका निभाने वाली पूजा जर्मा का अभिनय दिल को छूने वाला रहा इस नाटक में सुमित भालेकर भूपेन्द्र कनाडे मोनिका वसुनिया और मनीष वर्मा ने भी अभिनय किया।स्वयं सेवक मानस पाटीदार ने विधायक को उनका स्केच से बनाया चित्र भेंट किया ।महाविद्यालय की एन एस एस महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो चेतना सिद्धड ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन अभिलाष ठाकुर ने किया आभार पुरुष ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओ एस परिहार ने माना।इस अवसर पर डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह डॉ संतोष बर्डे डॉ विजय सिंह मंडलोई दीपक यादव राजेंद्र योगी सहित ग्रामीण और स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post