नगर पालिका में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ
अम्बाह से पंकज जैन की रिपोर्ट
अम्बाह। नगरपालिका सीएमओ श्री शारिब कौसर द्वारा शासन से प्राप्त आदेश और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान को और गति और सफलता से प्रभावी बनाने हेतु अभिप्रेरित किया गया और मैत्री वेलफेयर फौंडेशन से भी कई प्रयासों की राय ली है। संगोष्ठी अंतर्गत प्रमुख बिंदु एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा, ब्लैक स्पॉट सौंदर्यीकरण पर चर्चा ,जन जागरूकता के लिए चर्चा,
सफाई कर्मचारी के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पर चर्चा,
मुरल आर्ट पर चर्चा,जन जागरूकता रैली आदि के उद्देश्य से नगर पालिका अंबाह को सर्वेक्षण में अधिक से अधिक अंको के साथ बेहतर रैंक कैसे दिलाई जाए इस पर चर्चा हुई। अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सीएमओ शारिब कौसर, केके दीक्षित,पार्षद गणों उपस्थित में श्री सत्यवीर कपसिया, श्री विक्रम तोमर, श्री मोनू तोमर, जावेद खान,
रोहित सिंह सखबार, राम नरेश दरोगा,
कुंतल कुमार दीक्षित उपयंत्री महावीर सिंह etc उपस्थित रहे।