स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र एवं ग्राम पंचायत सिमरियाटाँका द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर 25 सितंबर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से संबंध गिर्द विकास युवा मंडल एवं ग्राम पंचायत सिमरिया टाँका द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घाटीगांव श्री राजीव समाधिया एवं जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ग्वालियर श्रीमती नेहा जादौन के निर्देशन में माय भारत के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सिमरिया टाँका परिसर एवं पी एम श्री विद्यालय में सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती सुप्रिया चौहान ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता की ओर कार्य की सराहना की और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा ग्राम पंचायत में सभी स्थानों पर साफ सफाई कराई जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन गिर्द विकास युवा मंडल के संचालन श्री गजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। सभी युवा मंडल सदस्यों ने आम जन से स्वच्छता की अपील की और ख़ुद भी अपने आस पास की जगहों पर स्वच्छता रखने की शपथ ली।कार्यक्रम में ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती स्वाति गुप्ता, पी एम श्री विद्यालय के प्राचार्य श्री केशव चौधरी, पटवारी श्री दिनेश भोज, सचिव श्रीमती रजनी साहू, ग्राम रोजगार सहायक श्री गजेन्द्र रावत मंडल के कार्यकर्ता आदि समस्त युवाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
