स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही देख महकमे में हड़कंप
पैथोलॉजी फर्जी क्लीनिक अस्पताल संचालक ताला लगाकर हुए फरार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा के अलीगंज में स्वास्थ्य विभाग के सिंघम कहे जाने वाले डिप्टी सीएमओ सर्विस कुमार सिंह बड़ी कार्रवाई देखफर्जी पैथोलॉजी लैब अस्पताल, क्लीनिक, संचालकों को पहले से ही जानकारी हो जाती है और ताला लगा करके रफू चक्र हो जाते हैं आपको बताते चले की सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ अभियान चला कर फर्जी संचालकों को धराशाई करने का कार्य किया जा रहा है इसी के दौरान आज दिन सोमवार को डिप्टी सीएमओ द्वारा ब्लॉक अलीगंज में फर्जी हॉस्पिटलों पर छापा मार कार्यवाही का कार्य किया गया है उसी के दौरान जनपद में अवैध मानक विहीन और अनट्रेंड डॉक्टरों के द्वारा जिस तरीके से आमजन मानस की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उसी के चलते अलीगंज में पैथोलॉजी, झोलाछाप डॉक्टर मानक विहीन हॉस्पिटल दर्जन भर से अधिक तादात में अस्पताल संचालित हैं जिनमें एएनएम के द्वारा भ्रूण हत्या का दस हजार से लेकर के पन्द्रह हजार तक की अवैध वसूली करके महिलाओं को मौत के गाल में झोंकने का काम किया जा रहा है डिप्टी सीएमओ सर्वेश कुमार द्वारा बताया गया कि शासन की मनसा अनुसार जनपद में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग विभाग से जुड़े फर्जी पैथोलॉजी, क्लीनिक, अस्पतालों पर कार्रवाई कर उनके कमर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं अगर इस तरीके के झोलाछाप बनते रहेंगे तो आने वाले समय में इनका जल मकड़ियों की तरफ फैल जाएगा और जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे
अब प्रश्न है उठना है कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद से अलीगंज में प्रवेश होती है तो फर्जी संचालकों को सूचना कौन देता है जिससे कि अधिकारियों के आने से पहले अलीगंज में धड़ाधड़ सटर गिरना चालू हो जाते हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी संचालकों पर कार्यवाही करने में असफल रहती है जब तक फर्जी पैथोलॉजी लबों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हॉस्पिटलों पर म्यूट का मंजर जारी रहेगा क्योंकि अन ट्रेंड लैब टेक्नीशियनों की गलत जांचों की वजह से क्लीनिक और अस्पताल संचालक गलत दावों का प्रयोग करके आम जनमानस को मौत के मुंह में झोंकने का कार्य कर रहे।