दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
गिर्द विकास युवा मण्डल ग्वालियर एवं ग्राम पंचायत सिमरिया टांका द्वारा दिनांक 15/01/2025 बुधवार को ग्राम सिमरिया टाँका में स्व. श्री परमाल सिंह चौहान (दादाजी) एवं स्व. श्री गंधर्व सिंह जी की स्मृति में वृद्धजन सम्मान समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 300 से अधिक ग्रामीणों व साधुसंतों का सम्मान किया गया एवं कम्बल वितरित किये गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से भितरवार विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, श्री सूर्यभान सिंह पवैया जी (चीनोर) भाजपा नेता, जनपद उपाध्यक्ष श्री शिवरतन सिंह राठौर, श्री पदम सिंह चौहान पूर्व सरपंच, श्री केशव सिंह चौहान नोडल अधिकारी नगर निगम ग्वालियर, भाजपा मंडल अध्यक्ष घाटीगांव श्री चंचल राठौर, श्री अन्नू चौहान जी आरोन, श्री राजू शर्मा पाटई, जिला पंचायत सदस्य श्रीपत आदिवासी, श्रीमती सुप्रिया चौहान सरपंच, श्री राजेन्द्र आदिवासी, श्री करतार आदिवासी, श्री बलराम बघेल पूर्व जनपद सदस्य, श्री मदन कुशवाह पूर्व सरपंच, गजेन्द्र सिंह चौहान संचालक गिर्द विकास युवा मंडल, भानु प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहे, कार्यक्रम में रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर (डॉ. भसीन) के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग बरई के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया, नेत्र परीक्षण शिविर में 100 से अधिक मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया जिनमे से 15 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीएमओ बरई श्री सुनील पाराशर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं जांचे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई।