Digital Griot

हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लाइसेंसी असलाह किया बरामद

हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लाइसेंसी असलाह किया बरामद

 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

एटा जिले के अलीगंज थाना पुलिस ने हटाया के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को चौबीस घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त की गई लाइसेंसी रायफल भी बरामद कर ली है।पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया है।दरअसल अलीगंज थाना क्षेत्र के किनौड़ी खैराबाद गांव में रविवार को दो बाईकों के बीच टक्कर होने के बाद खूनी संघर्ष हो गया था।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी ।गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे।जिनका अभी भी आगरा के अस्पताल में।इलाज चल रहा है।अलीगंज थाना पुलिस ने घायलों के परिजनों की लिखित तहरीर पर प्राथमिक दर्ज की थी।अलीगंज थाना पुलिस नें प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुये हत्या करने के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को घटना में प्रयोग किए गए असलाह सहित गिरफ्तार किया है। थाना अलीगंज के कंचनपुर आसे नंबर दो उर्फ टपुआ निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह नें थाना अलीगंज में मामला दर्ज कराया कि 17 नवंबर को अपनी पुत्री रश्मी को मोटरसाइकिल से ग्राम परौली थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद हनुमान मंदिर प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से आ रहे अजय पुत्र उदयपाल ने टक्कर मार दी।विरोध किया तो अजय ने भद्दी भद्दी अश्लील गाली देने शुरू कर दिया।इतने में विवाद और बढ़ गया फिर अजय के पिता उदयपाल ने अपनी लाइसेन्सी राइफल से जान से मारने की नियत से गोली मारी जो कि कमलेश को लगी जिससे कमलेश लहूलुहान हो कर गिर पड़ा व अजय ने अपने पारिवारिक चाचा छोटे की लाइसेन्सी बंदूक से मारने की नियत से गोली मारी जो हमारे पुत्र आशीष के गोली लगी जो हमारा भाई व पुत्र गंभीर अवस्था में पुत्र एटा अस्पताल व भाई आगरा अस्पताल में भर्ती है घटना के समय हमारी पुत्री की एक सोने की चैन लगभग 20 ग्राम व झुमकी मारपीट में टूट कर गिर गयी उपयुक्त लोग भद्दी भद्दी गाली देते हुये अपने घर की तरफ भाग गए। थाना अलीगंज पुलिस नें प्राथमिक दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मुखबिर कि सूचना पर राई रोड स्थित सरकारी ड्यूबल के पास छिपे बैठे थाना अलीगंज के ग्राम किनौडी खैराबाद निवासी उदयपाल पुत्र चोब और अजय पुत्र उदयपाल को एक रायफल मय मैगजीन व तीन भरे कारतूस सहित रात करीब 11.30 बजे एसआई अवधेश कुमार दुवे, एसआई शिवकुमार, एसआई ह्रदेश कुमार दुबे, कांस्टेबल नकुल कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल अमरजीत सिंह द्वारा गिरफ्तार किये गये।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post