Digital Griot

हमारे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि हम सीहोर की धरती पर रहते हैं: जसपाल सिंह अरोरा,कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने की व्यास पीठ की पूजा, पंडित प्रदीप मिश्रा का किया सम्मान

नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सीहोर-हमारी सिद्धपुर सीहोर की धरती वह पावन, पवित्र धरती है, जहां पर भव्य रूद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण का आयोजन चल रहा है। यह हमारे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि हम इस पावन धरती पर रहते हैं और उससे भी बड़े सौभाग्य की बात यह है कि हमें देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा का मौका मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है। यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही। उन्होंने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर व्यास पीठ की पूजा-अर्चना की एवं पंडित प्रदीप मिश्रा का शॉल, श्रीफल भेंटकर, फूल माला पहनाकर सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री एवं इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री अरोरा ने कहा कि सीहोर नगर सहित आसपास का पूरा क्षेत्र शिवमय है। दूर-दूर से लोग शिवमहापुराण की कथा सुनने के लिए कुबेरेश्वर धाम में पधारे हैं। उनका सभी का सीहोर की धरती पर स्वागत, अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐसे आयोजनों की आज महत्ती आवश्यकता है। सीहोर में हर वर्ष यह आयोजन भव्य रूप से होता आ रहा है। इस आयोजन के लिए व्यवस्थाएं जुटाने की जिम्मेदारी संभाल रही विठलेश सेवा समिति, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन प्रशंसा का पात्र है कि वे यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को इतनी बेहतर सुविधाएं दे रहे हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानियां नहीं हो रही हैं।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post