हिंदू रक्षा के लिए हमेशा तैयार बजरंग दल, हिंदू हितों की सुरक्षा है जरूरी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
कस्बा करतला में रामलीला मंच पर शौर्य दिवस संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य वक्ता शिवांग गुप्ता जिलामंत्री विश्व हिन्दू परिषद ने किया। उन्होंने कहा विश्व हिन्दू परिषद् की युवा इकाई बजरंग दल अपने स्थापना काल से ही से देश के अंदर धर्म विरोधी घातक शक्तियों से संघर्षरत है। अनेक कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है।अनेक कार्यकर्ता शत्रुओं से संघर्ष करते हुए घायल हुए हैं। गीता के संदेश को जीवन में धारण कर हर हिंदू युवा धर्म युद्ध में विधर्मियों को पराजित करेगा बजरंग दल हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा और हिन्दू जीवन मूल्यों की – पुर्नप्रतिष्ठा के लिए अनवरत साधनारत है । जिलामंत्री ने संगठन कार्य को गति प्रदान करने हेतु करतला खंड कार्यकरिणी विश्व हिन्दू परिषद् के लिए हरिओम सिंह चौहान को अध्यक्ष,पीतम सिंह आर्य मंत्री,अजित सिंह सह मंत्री, संजीव कुमार गोरक्षा प्रमुख, अशोक शास्त्री सत्संग प्रमुख, बजरंग दल से संजय सिंह संयोजक, राहुल वर्मा सहसंयोजक, इंद्रेश राजपूत सहसंयोजक, भरत सिंह,गोरक्षा प्रमुख पवन पहलवान अखाड़ा प्रमुख, नितेश चौहान सुरक्षा प्रमुख, सौरव सिंह विद्यार्थी प्रमुख, सोनू साप्ताहिक मिलन प्रमुख के नामों की घोषणा की।संगोष्ठी के उपरांत करतला में शौर्य जागरण यात्रा भी निकाली गई।यात्रा में संत गिरि महाराज, राघवेंद्र सोलंकी, अनुभव गुप्ता, मुकेश राठौर ,सुनील चौहान, वीरपाल सिंह, नितिन गुप्ता, राजेश चौहान ,गिरीश मुद्गल श्यामकांत , प्रताप सिंह आदि सम्मिलित रहे।