दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अम्बाह /मुरैना। नेहरू युवा केन्द्र व भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 20 फरवरी से 24 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आयोजित अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शिरकत कर नेहरू युवा केन्द्र मुरैना का दल मंगलवार को खुशी खुशी वापस लौट आया। दल के वापिस लौटने पर नेहरू युवा केन्द्र मुरैना की जिला युवा अधिकारी नेहा जादौन, रासेयो अधिकारी विजय शर्मा, दिलीप सुमन, रामविलास शर्मा और युवा प्रतिभागी दल के परिवारीजनों, इष्टमित्रों और शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में युवाओं ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विषय विशेषज्ञों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद के जरिए अपने विचार और अनुभवों को साझा किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की । इस दौरान युवाओं को हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्थलों का भी भ्रमण कराया। जिसके अंतर्गत तहत सोला सिंगी धार, धार्मिक स्थल पीपलू , सदाशिव मंदिर,चामुखा महादेव मंदिर ,गुग्गा मंदिर, गरीब नाथ मंदिर, पर्यटन स्थल कोलका , गोविंद सागर झील, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नेहरू युवा मण्डल चुरडू का भ्रमण किया । जहां युवा मण्डल के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसी क्रम में प्रसिद्ध चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने का भी सौभाग्य मिला। जहां मंदिर प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। मुरैना जिले के प्रतिभागी दल में अम्बाह से विपिन तोमर, चन्द्रभान शर्मा, पोरसा से गनपत सिंह तोमर, अमन भदौरिया, दिव्यांशी भदौरिया और मुरैना से नवनीत शर्मा ने शिरकत की ।कार्यक्रम के शुभारंभ में उपायुक्त जतिन लाल और समापन पर क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह सत्ती का मार्गदर्शन मिला।