दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ -टीकमगढ़ में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों ने शहर के होटल कान्हा पैलेस में नाबालिग के साथ रेप किया। उन्होंने इस दौरान वीडियो भी बना पीड़िता और उसके परिवार ने दो दिन तक कोतवाली का चक्कर लगाया, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर दो दिन कोतवाली पुलिस ने मामलादर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
*10 महीने पहले होटल में बुलाकर किया रेप*
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि दोनों आरोपी इसके पहले कई लड़कियों के वीडियो बनाकर अपना शिकार बन चुके हैं। पिछले दो दिनों से एफआईआर के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस एक आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने की बात कह रही थी। आज एसपी से इस मामले को लेकर मुलाकात की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
10 महीने पहले आरोपियों ने लड़की को होटल में बुलाया। उसके साथ रेप कर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद लड़की को लगातार ब्लैकमेल कर उसके घर से पैसे और सोने चांदी के जेवरात मंगवाए। पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पंकज शर्मा
कोतवाली थाना प्रभारी