केसरिया हिंदुस्तान
जिला समाजवादी युवजन सभा ने की मासिक बैठक, बाबा अम्बेडकर को किया याद
मथुरा ब्यूरो नीरज चतुर्वेदी/दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान
मथुरा। डीग गेट पर जिला समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक हुई। बैठक में तहसील, ब्लाक और बूथवार सक्रियता पर जोर देते हुये वक्ताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सपा के नीति, कार्यक्रमों को जनता तक ले जाएं और उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराने की पहल करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए, जिलाध्यक्ष मुन्ना मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं से लक्ष्य 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी कमेटियों के पदाधिकारियों के सहयोग से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों को अपने साथ जोड़े। सत्ता दल हर हथकंडे अपना रहा है। इसलिए सपाई अलर्ट रहे। लड़ाई बड़ी है। जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पीड़ित है। समाजवादी पार्टी का नेतृत्व अखिलेश यादव इस लड़ाई को लगातार प्रदेश से लेकर लोकसभा तक लड़ रहे। मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा समाजवादी पार्टी जिलेवार सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियो की सूची तैयार कर रही है, जिसमें निष्क्रिय पदाधिकारियों की सपा छुट्टी करने वाली है। मुख्यातिथि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव व मथुरा जनपद के प्रभारी संदीप यादव ने मासिक बैठक में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान किया और कहा समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। कहा कि दवाई, पढाई, विकास के मोर्चो पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर संघर्ष को जारी रखने के साथ ही पदाधिकारी, और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती में जुट जाएं। बैठक में मुख्यरूप से हरदीप चौधरी,आरिफ खान,कासिम कुरेशी,पवन चौधरी,रवि दिवाकर,शमशीर अहमद,आरिफ खान,गुलशेर,सोहिल मलिक,शाहरुख उस्मानी, शाहिद,कमरुद्दीन मलिक,अली,साबिर उस्मानी, कदीर उस्मानी,मोहित यादव,किशन लाल बाल्मिकी,कृपाल चौधरी,नाजिम अब्बासी,इमरान,आसिफ,ठाकुर सुभाष राजावत,कुलदीप गौतम,सतीथ पटेल,चरण सिंह गुर्जर आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
