दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
मेहगांव विधानसभा के अमायन क्षेत्र की ग्राम पंचायत आतो में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ के मंच से जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता डॉ अवधेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र के उपस्थित धर्मप्रेमियो के समक्ष घोषणा की ग्राम पंचायत आतो मे श्री पुरुष बाबा मंदिर (गोंड बाबाजी) के लिए 10 लाख रुपए राशि से समुदायिक भवन {अतिथि भवन} का निर्माण कार्य मंदिर की समिति की देख रेख में कराया जायेगा। इस कार्य की स्वीकृति के लिए मंच से पत्र भी जारी कर दिया गया।