Digital Griot

12 अनुदेशक संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3 बनाए गए

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

राजगढ – कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर व्‍यापम 2008 परीक्षा उत्‍तीर्ण औप. अनुदेशक-पर्यवेक्षकों को जिला स्‍तरीय छानबीन समिति द्वारा पात्र पाएं जाने पर तीन वर्ष के लिए संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3 के पद पर नियुक्ति दी गई है।जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला से प्राप्‍त जानकारी अनुसार इस संदर्भ जारी आदेशानुसार श्री सिद्धनाथ शर्मा को शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाटखेड़ी में, श्री दयाराम मालवीय को शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोरधनपुरा, श्री भंवरलाल उमठ को शासकीय प्राथमिक विद्यालय कडि़या चंद्रावत, श्री गौरेलाल यादव को शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरिया पाटी, श्री जगदीश प्रसाद शर्मा को शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरूखेडी, श्री लाखनसिंह राजपूत को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चॉदनी जागीर, श्री सतीश कुमार सक्‍सेना को शासकीय प्राथमिक विद्यालय नाईहेड़ी, श्री किशोर कुमार नोगर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय कल्‍याणपुरा, श्री भगवानसिंह चौहान को शासकीय प्राथमिक विद्यालय खारिया, श्री मदानसिंह चौहान को शासकीय प्राथमिक विद्यालय मेहताबपुरा, श्री उदय सिंह तोमर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय नयापुरा एवं श्री रामभरोसे चौरसिया को शासकीय प्राथमिक विद्यालय छावड में तीन साल के लिए संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3 के पद पर नियुक्‍त किया गया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post