Digital Griot

13 साल की छात्रा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम

13 साल की छात्रा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम

 

 

केसरिया हिन्दुस्तान सोवरन सिंह 

 

फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर त्योरी में 13 वर्षीय नाबालिक छात्र की हत्या से ग्रामीणों ने शव को रखकर लगाया जाम पीड़ित अवधेश कुमार निवासी सलेमपुर ने बताया कि मेरी पुत्री रोशनी सौंच क्रिया के लिए गई हुई थी जब देर रात्रि तक घर नहीं आई तो हम पारिवारीजनों ने काफी छानबीन की लेकिन कहीं भी मेरी पुत्री रोशनी की जानकारी प्राप्त नहीं हुई रात्रि करीब 1:00 बजे कृष्णा पुत्र बेदराम निवासी नगला कलार बसंतपुर रोड पर खड़ा हुआ था जिसको हम लोगों ने पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बताया कि हमने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर तुम्हारी पुत्री का अपहरण किया और अपहरण करने के बाद हत्या कर दी सचिन पुत्र जय सिंह निवासी नगला कलार ने अपने जीजा सचिन पुत्र वीरेंद्र निवासी सलेमपुर त्योरी को बताया कि हमने सलेमपुर निवासी रोशनी पुत्री अवधेश का अपहरण कर मृत्यु करके रामताल मंदिर परिसर में पेड़ पर लटका दिया है पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ितों के खिलाफ मुकदमा न लिखे जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया परिजनों का कहना है कि बीते दिन मृतक अवस्था में मिली पुत्री जिसकी साजिश के तहत हत्या की गई है और अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की आपको बताते चलें कि अवधेश कुमार ने बताया कि पुत्री का अपहरण कर साजिश के तहत मार करके पेड़ पर लटका दिया गया और अभी तक मुझे न्याय की कोई उम्मीद नहीं है पुलिस किशोरी की आत्महत्या मान रही है वहीं पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर के कार्यवाही की मांग की है वही वहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी की और दोषियों को फांसी की सजा की मांग जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने वहां पर ग्रामीणों को समझा बूझाकर दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया वहीं क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post