कलश विसर्जन के दौरान डूबी किशोरियों की तलाश जारी 30 घंटे से गोताखोरों के हाथ खाली परिवार वाले कर रहे इंतजार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के जसरथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजलई कथा समापन के बाद अलूपुरा गांव में काली नदी विसर्जन के दौरान दो किशोरिया डूबने की घटना से गांव में मातम छा गया था चांदनी और सरोजिनी गुरुवार सुबह नदी में कलश विसर्जन करते समय गहरे पानी में डूब गई इसके बाद से प्रशासन और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही थी गोताखोरों ने नदी के लगभग 7 किलोमीटर इलाके को स्टीमर के माध्यम से देख लिया लेकिन अभी तक किशोरियों का कोई पता नहीं चल पाया है एटा जनपद के अलूपुरा गांव के पुल से लेकर के मैनपुरी जिले के भनऊ घाट तक गोताखोरों की टीम ने तलाश की है स्थानीय गोताखोर और पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है लेकिन कई घंटे की मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली है उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता और क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर की निगरानी में यह तलाशी अभियान जारी है नदी के किनारे किशोरियों के परिवार वाले बेसब्री से अपने बच्चों का इंतजार कर रहे हैं जबकि मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी जमा है।