दैनिक केसरिया हिंदुस्तान रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट विकास विरथरे ने धरना प्रदर्शनकारियों की समस्या समाधान के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए अपने साथियों सहित मुख्यमंत्री के नाम लहार एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण लेने की भी कही बात,आपको वता दे की कस्बा लहार के वार्ड नं0 12 में स्थित शासकीय आराजी सर्वे नं० 2711, 2715 में पुस्तैनी आम रास्ता भिण्ड भाण्डेर मुख्य रोड से उत्तर दिशा तरफ अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्ग के लोगो की निवास बस्ती तथा अन्य बस्ती से वाहर आने-जाने वालों की आम रास्ते पर राजनैतिक रसुख वाले लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर भवन का निर्माण कार्य किये जाने से सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध हो गया जिसके कारण आम जन को आवागमन में असुविधा उत्पन्न होने के कारण उसक अवरोध हटाये जाने की मांग को लेकर विगत 180 दिनों से विधीवत परमिशन लेकर लहार नगर के भाटन ताल दशहरा मैदान में धरने पर बैठे अनुसूचित जाति संघर्ष समिति तथा अन्य वर्ग के लोगो की आवाज शाशन प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा जानबूझ कर नहीं सुनी जा रही धरना प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने और उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करने की और मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति की एवं अन्य वर्ग की समस्या का तुरत समाधान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है इस मौके पर कैलाश नारायण गुप्ता,चंद्रशेखर उपाध्याय,राकेश महते जी,प्रेम नारायण शर्मा जी,देवेंद्र त्रिपाठी,कृष्ण कांत शर्मा,प्रदीप द्विवेदी, एनडी शर्मा,संजीव नायक,सुभाष चंद्र ब्यास,रमेश भारद्वाज,अमित शर्मा,प्रदीप मिश्रा,अरविंद्र शर्मा,सुधीर पिहानी,उपेंद्र सिंह कुशवाह,शांति स्वरूप जोशी,रमेश गुप्ता,संजीव गुप्ता,अमित गुप्ता,ओंकार सिंह,संदीप,संजय,अभिषेक शर्मा,पीबी जारोलिया,दिनेश,रमेश त्यागी,दिनेश तिवारी,गोपीलाल कुशवाह,अरुण प्रताप सिंह,एसक गुप्ता,बिनोद कुश्तवार,कमलेशसिंह,पवन दीक्षित,सुरेश सिंह यादव आदि अभिभाषकों की सहमति से ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की अगर कार्यवाही नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेने को मजबूर होंगे ।