दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
बड़गांव थाना अंतर्गत दरगुवां गांव में बुधवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश लोधी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।मृतक जगदीश के पिता वीर सिंह लोधी ने बताया कि उनका बेटा सुबह खेत में फसलों को पानी देने गया था। सुबह करीब 11 बजे उन्हें बेटे के एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में जगदीश को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।वीर सिंह ने गांव के तीन लोगों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब जगदीश खेत पर था, तब मुकेश लोधी और राजेंद्र सिंह वहां पहुंचे। खेत के पास जालम लोधी शराब बेचता है। मुकेश और राजेंद्र उनके बेटे को वहां ले गए और शराब पिलाई। इसके बाद में एक्सीडेंट की झूठी कहानी बनाई गई। मुकेश, राजेंद्र और जालम ने मिलकर उनके बेटे जगदीश के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।