

नार्मदीय ब्राह्मण समाज का परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न,विद्यायक बिरला ने की 15 लाख की राशि देने की घोषणा,नपाअध्यक्षा ने समाजजनों की मांग पर त्रिकोण चौराहे का नाम नर्मदा चौराहा साथ ही वहां नर्मदा जयंती के पूर्व मां नर्मदा जी की प्रतिमा स्थापित की घोषणा की
आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 9977848634 सनावद-नगर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई द्वारा परिवार मिलन, पंडितजन व विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन किया किया गया।