बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ़ – कुंडलिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्राम डूंगरी में 24 घंटे जल सप्लाई शुरू कराई गई है। कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच गीताबाई, सचिव बृजराज सिंह एवं जीआरएस हेमराज सेन को प्रशंसा पत्र दिए गए। जबकि ग्राम पंचायत परोलिया एवं लखोनी द्वारा अपने गांव में 24 घंटे जल सप्लाई के लिए जल निगम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।