Digital Griot

15 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास पर पधारेंगे उप राष्ट्रपति श्रीधनखड़

दैनिक केसरीया हिंदुस्तान

ग्वालियर 13 दिसम्बर 2024/ उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के 15 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखकर महाराजपुरा विमानतल, जियो साइंस म्यूजियम महाराज बाड़ा, जीवाजी विश्वविद्यालय व जयविलास पैलेस परिसर के दो किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस आशय का आदेश पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा जारी किया गया है। यह आदेश 15 दिसम्बर को प्रात: 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक (कुल 20 घंटे) तक प्रभावशील रहेगा।
इस अवधि में इन सभी स्थानों के दो किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून एवं अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय द्वारा ड्रोन नियम 2021 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 15 दिसम्बर को वायुसेना के विशेष विमान द्वारा एयरबेस विमानतल ग्वालियर पधारेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ महाराज बाड़ा पर जियो साइंस म्यूजियम के उदघाटन कार्यक्रम एवं जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही जयविलास पैलेस भी जायेंगे।
इन सभी स्थलों पर उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा इन स्थलों के दो किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post