Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

भाजपा श्योपुर जिला अध्यक्ष नरेश धाकड़ को बनाया जाए

Denik kesariyaHindustan

श्योपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू हुई अपने सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करने में जुटे दावेदार राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष चुनने के लिए क्राइटेरिया बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पास क्षमतावान और विचारवान जिलाध्यक्ष होना चाहिए. हमारी पार्टी विचारों से चलती है, ऐसे में अध्यक्ष के अंदर अनुशासन का गुण भी होना चाहिए.
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को बताया कि “भाजपा संगठन एक पारिवारिक संगठन है. इसमें संविधान और इसकी धाराएं हैं लेकिन अंतिम समय में आवश्यकता पड़ती हैं तो इसे बदला भी जा सकता है.
हमारा जो बूथ अध्यक्ष बने, उसे अपने साथ लेकर अध्यक्ष और विधायक कहें कि ये है हमारा बूथ अध्यक्ष. ऐसे कहते हुए हमारे गांव के लोगों को लगना चाहिए कि ये हमारे गांव के नरेंद्र मोदी हैं. इससे हमारे बूथ, मंडल और जिलाध्यक्ष स्थापित होते हैं.” हमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के बारे में भी विचार करना होगा. शिव प्रकाश ने कहा कि “जो जनजाति प्रभाग का जिला है, वहां जरुरी नहीं कि जनजाति वर्ग का ही अध्यक्ष हो. श्योपुर में 14 मंडल हैं, तो क्या हम उसमें संतुलन नहीं बैठा सकते. वहां महिला, अनुसूचित जाति, ट्राइबल और सामान्य कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बना सकते हैं. इसका मतलब पार्टी को सजाना है जो एससी सीट है वहां सामान्य अध्यक्ष बनाओ. सामान्य पर अनुसूचित जाति के बारे में सोचो. ये जो संतुलन है इसको ध्यान में रखकर अपने संगठन को खड़ा करना है.”
1 तकनीकी ज्ञान जरुरी
शिव प्रकाश ने कहा कि “टेक्नालॉजी के एक जानकार कह रहे थे कि आने वाले 4 से 5 सालों में एआई से ही सबकुछ होगा. आप मोबाइल पर अपने अगले 10 दिनों के कार्यक्रम की लिस्ट डालेंगे, तो वो सेट होकर आ जाएगी. यदि आप 60 70 साल के आदमी को ढूढेंगे, तो वह टेक्नालॉजी से तारतम्य नहीं बिठा पाएगा. नया अध्यक्ष आता है , तो उसमें नई चीजों को स्वीकार करने की मानसिकता होती है. इसका मतलब किसी को आउट और इन करना नहीं है. हमें इससे यह सीख लेनी है कि आने वाले 25 से 30 सालों के लिए संगठन कैसे तैयार होगा.”

भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश धाकड़ को बनाया जाए

“पूर्व जिला अध्यक्ष एवं श्योपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री सरदार गुलाब सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित,
नरेश धाकड़ के पिताजी स्वर्गीय श्री जगदीश प्रसाद धाकड़ भाजपा के वरिष्ठ जनसंघ के नेता थे ग्वालियर राजघराने से अच्छे पारिवारिक दूसरी पीढ़ी के संबंध थे राजमाता सिंधिया इनको बैठा मानती थी 1977 में भाजपा की सरकार अल्पमत के कारण गिर गई तब श्री जगदीश प्रसाद धाकड़ का टिकट ग्वालियर महल से हुआ था श्री धाकड़ ने उसको स्वर्गीय श्री सरदार गुलाब सिंह जी के लिए समर्पण कर उनको विधायक बनाया, श्री धाकड़ जी के घर पर आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी, श्री सुंदरलाल पटवा जी, सांसद श्री हुकुमचंद कछुवाई जी, श्री छविराम अर्गल जी, मुंशीलाल जी राजगढ़ सांसद श्री रोडमल जी नागर का आगमन हुआ करता था। सांसद रायसेन एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी जी ने भी श्री धाकड़ जी के साथ किसानों के हित में कुछ समय काम किया 1988 में श्रीमती राजमाता सिंधिया जी के द्वारा इनका टिकट फाइनल किया जा रहा था लेकिन 10 मिनट पूर्व यह टिकट डबरा बालासाहेब देवरस जी के आगमन पर उनके द्वारा श्री रमाशंकर भारद्वाज जी को दिया गया वह चुनाव हार गए उसके बाद श्री धाकड़ जी समाज सेवा के कार्य में जुट गए उनके द्वारा लाए गए युवा नेता आज भी श्री गोपाल आचार्य एवं श्री महावीर सिंह सिसोदिया सक्रिय राजनीति में उपस्थित है हो सकता है आने वाले समय में विधायक भी बन जाए दुर्गा लाल विजय एवं कैलाश नारायण गुप्ता ने भी पार्टी मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके पुत्र नरेश धाकड़ मिडिया प्रभारी भाजपा जिला श्योपुर मैं जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं यह उनके परिवार की दूसरी पीढ़ी है जो भाजपा के लिए समर्पण भाव से काम कर रहे हैं नरेश धाकड़ 18 घंटे मीडिया सोशल मीडिया एवं पार्टी के हर कार्यक्रम में काम कर रहे हैं उनकी काम की पहचान प्रत्येक कार्यकर्ता एवं नेता को है नरेश धाकड़ वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवा का भी कार्य करते हैं नरेश धाकड़ भाजपा मीडिया प्रभारी होने के साथ मिलनसार सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखने वाले और ग्राम पंचायत इंद्रपुरा के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं यह पंच उपसरपंच संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व पर भी कार्यरत है। इन्होंने कोरोना काल, बाढ़ राहत, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, कन्या विवाह निशुल्क करवा कर एक पेड़ मां के नाम पर भी महत्वपूर्ण सेवा दी। भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम करते हैं ऐसे नरेश धाकड़ को जिले का अध्यक्ष बनाया जाए, विजयपुर विधानसभा एवं श्योपुर विधानसभा के समाज सेवक, किसान, महिला, युवा और मजदूर वर्ग, सामान्य, पिछड़ा वर्ग, ऐसी, एसटी वर्ग, नगरी एवम ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने कहा, यह हमारी सबसे प्रार्थना है की नरेश धाकड़ को ही अध्यक्ष बनाया जाए।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।