समस्या आप की समाधान हमारा भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौ
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान संवाददाता लोकेंद्र सिंह सोलंकी
सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि हरसी हाई लेवल कैनाल को स्वयं जाकर *भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन सिंह राठौर * ने देखी जिसमे की नहर चार जगह से फूट गई है तथा डी 3 एवं अन्य नहरे के जो पैता माइनर , सब मायनर है सब की सब मैं सिल्ट और मिट्टी निकालना तथा मेंटेनेंस करना है ताकि हम धान और रवि की फसल में जल्दी से जल्दी पानी देने की स्थिति में आ जाए पानी हमारे पास है पर नहरें सब क्षति ग्रस्त हो गई है इस के लिए आज कार्यपालन यंत्री पंकज सेंगर एस ई राजेश चतुर्वेदी सीई एसके वर्मा , ई एन सी यस मिश्रा से चर्चा की है क्षेत्र की नहरें मेंटीनेंस टेंडर तत्काल लगाया जाए ताकि मेंटेनेंस प्रारंभ हो और हम धान का पानी समय पर दे सके तथा रवि की तैयारी भी हो *माननीय श्री मोदी जी का मंत्र याद है यही समय है सही समय है* इस समस्या को लेकर कल श्री राठौर सिंचाई मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ग्वालियर माननीय श्री तुलसी सलावत से समय लिया है इस संबंध में शीघ्र कार्य प्रारंभ हो यह हमारा प्रयास रहेगा जो भी इस संबंध में आगे की प्रक्रिया होगी मैं सभी किसान भाइयों को अवगत यथा समय कराता रहूंगा, आप चिंतित ना हो मेरा ध्येय वाक्य है *समस्या आपकी समधान हमारा* आपकी परेशानियों को हल करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है कैनाल टूटने के दिन से लेकर आज तक *श्री राठोर * ने लगातार अधिकारियों से संपर्क किया है और तत्काल समाधान हो इसलिए मंत्री जी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से लगातार चर्चा और अब एस्टीमेट के साथ मुलाकात होगी इसमें हरसी डैम के वेस्ट बियर के टूटने से भविष्य में होने वाले खतरे की ओर भी हम मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करेंगे और शीघ्र उसकी स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ हो इस दिशा में प्रयास जारी रहेगा सभी किसान भाई सूचित हो , धन्यवाद , जय भाजपा , विजय भाजपा , आपका अपना जनसेवक मोहन सिंह राठौर