दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
लहार- लहार नगर के प्रसिद्ध सिद्ध स्थल वनखण्डेश्वर भोले नाथ के मन्दिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त जन पहुंचे जिन्होंने भोलेनाथ को गंगा जल चढाकर पुजा अर्चना की सेकंडों की संख्या में सिंगिराम पुर से कांवड भर कर लाये शिव भक्तों ने भी भोलेनाथ पर कांवड़ चढ़ाई धर्म समागम के इस विशाल मेले में वनखण्डेश्वर महादेव कमेटी ने सभी दर्शनार्थियों के लिए सुविधा जनक इंतजाम किए इस मौके पर लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा पुलिस वल के साथ मौजुद रहे और आस्था के इस मेले की सारी व्यवस्था ठीक रखने में अहम भूमिका निभाई जिससे भक्तों को दर्शन करने और जल चढ़ाने में कोई परैशानी नहीं आई शिव भक्तों ने बड़े श्रदा भाव से बंब भोले के जयकारे लगाये,