नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर -आज देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा 54 राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में अग्निशमक प्रशिक्षण नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस जी राठौड़ के सहयोग एवं परियोजना संचालक श्री अजय मिश्रा जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। डी बी सी पी एल परियोजना संचालक श्री अजय मिश्रा ने बताया कि, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ( एम पी आर डी सी) एवं हाइवे कंशेसन का मानना है कि फोर लेन प्रबन्धन एवं टोल प्लाजा आप्रेशन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सड़क प्रबंधन मे कार्यरत कर्मचारियों का सुरक्षित तथा, स्वस्थ रहना जरूरी है। किसी भी बिजनेस का ग्रोथ सुरक्षित और स्वस्थ कर्मचारियों से ही सम्भव है। 54 राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन अपने कर्मचारियों तथा समाज को सुरक्षा के कई आयामों से प्रशिक्षित कर रही है, जिसमे अग्निशमक प्रशिक्षण, इलेक्ट्रिकल सुरक्षा प्रशिक्षण, सेफ्टी वाक, गोल्डन सेफ्टी रूल प्रशिक्षण, सुरक्षा ड्रॉइंग एवं सुरक्षा प्रस्नोत्री प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। जिला सीहोर नगर पालिका के अग्निशमक प्रशिक्षक स्वदेश विश्वकर्मा जी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं सड़क पर कार्य करने वाले वालंटियर को आग के प्रकार, आग से बचाव, आग लगने पर वर्ती जानें वाली सावधानियों, एवं आग लगने पर उपयोग किए जाने वाले अग्निशमक संसाधनों के बारे में प्रशिक्षित किया। इस मौके पर सड़क रख रखाव अधिकारी पियुष सिंह, नितिन अग्रवाल, प्लाजा प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी , फायर वाहन चालक आरिफ खान, फायर मैन कैलाश मालवीय, सहायक महेन्द्र यादव सी एस आर प्रबंधक आदि सभी कर्मचारी एवं सम्माननीय उपस्थित रहे